संक्षिप्त जीवन लीला

जय सत्य गुरुदेव की जय हो

 मेरा नाम नारायण लाल खारोल है, मेरी उम्र ३७ हे और अभी मैं वर्तमान में उदयपुर राजस्थान,में निवास करता हूं,

 वैसे स्थानीय पता लाखोला भीलवाड़ा राजस्थान  से  हूं 

,और घर में पिताजी हैं जो गांव में रहते हैं ,और खेती करते हैं, मैं एक किशान परिवार से ही हूं,

और  मेरी माताजी का अभी अभी नवम्बर २०२३ में ही  स्वर्गवास हो गया है, 

घर में एक  सुंदर धर्मपत्नी भी है, जो कि पूरे परिवार का अच्छे से ख्याल रखती हैं, 

और एक सुंदर सा नन्ना मुन्ना बच्चा कृष्ण कन्हैया जैसा किशन भी है ,जिसको प्यार से कान्हा के नाम से पुकारते हैं,

और घर में बड़े भैया और भाभी एक भतीजा और एक भतीजी है,

 इस प्रकार छोटा परिवार सुखी परिवार है,वह भी सत्य गुरु की परम कृपा से…

मेने  सन 2005 में १०वी पास करने के बाद ही, सन २००५  में ही  मोबाइल रिपेयरिंग का कोर्स सबसे पहले मणिनगर अहमदाबाद गुजरात से किया ,

उसके  बाद मेंने सेकेंड कोर्स भीलवाडा राजस्थान से किया, 

फिर उसके बाद तीसरा  कोर्स गंगापुर भीलवाडा से करते हुवे दो  साल तक मोबाइल शोप पर ही प्रेक्टिकल किया ,

और इस प्रकार  मेने मेरी मोबाइल की नीव को मजबूत किया , 

और फिर उसके बाद मेने अपने गाव में ही लाखोला में २०१० में एक मोबाइल रिपेयरिंग शॉप जोकि  शाकम्भरी मोबाइल शॉप के नाम से खोली  , ( जोकि मेरी कुल देवी हे ) , और लगभग चार साल तक गाव में ही शॉप चलाया और वहा  वोडाफोने का डिस्ट्रीब्यूटर पॉइंट भी लिया।

 लेकिन समय के चलते कुछ एसा समय आया की मेने वहा का शॉप बड़े भाई को शोपकर मेंनें उदयपुर में एक छोटा सा केबिन में मोबाइल का शोप् और खोल दिया , 

जोकि भेरुनाथ मोबाइल शॉप के नाम से हे, (भदेसर भेरुनाथ मेरे गुरुद्वारा हे ), और मेने इनके ही नाम से ही शॉप का भी नाम रखा , 

और समय के अनुसार आज परमात्मा सतगुरु की कृपा से अच्छी बड़ी शॉप हे ,

 जहा सभी कम्पनीयो के मोबाइल रिपेयर किये जाते हे ,

नये व पुराने मोबाइल ख़रीदे व बेचे जाते हे , 

सभी मोबाइल के कवर वह  असेसिरिज का भी कार्य करते हे, 

 और बैंक ऑफ़ बड़ोदा का बिसी  पॉइंट भी हे ,

 जिससे  सम्पूर्ण भारत के किसी भी बैंक में मनी ट्रान्सफर का भी कार्य करते हे ,

 और बैंक से आधार के द्वारा ग्राहक के  पेसे भी निकालने का कार्य भी करते हे ,

 फोटोकॉपी वह अर्जेंट पासपोर्ट फोटो , वह ईमित्र की सुविधा भी उपलब्ध हे, 

 और इस प्रकार में मेरी जिन्दगी मेरे परिवार के साथ अछे से खुसी से जी रहा हु

 और सत्य गुरु स्वामी की दया से सबकुछ अच्छा हे

 आप सभी से  मेरा अनुरोध हे हमारे लायक कोइ भी कार्य हो तो सेवा का मोका जरुर देवे…

 

जय सत्य गुरुदेव की जय हो जय हो जय हो………